कोयलांचल की शिप्रा हुई राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित, जानिए कौन हैं शिप्रा


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : इस वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल जमशेदपुर की शिक्षिका शिप्रा का चयन हुआ है. इस पुरस्कार के लिए देश भर से कुल 46 शिक्षकों का ही चयन किया गया है. इस साल झारखंड से 3 शिक्षकों का नाम भेजा गया था. जिसमें शिप्रा का सिलेक्शन हुआ. शिप्रा स्कूल में बच्चों को विज्ञान के विषय पर शिक्षा देती हैं.
कई प्रोजेक्ट को बना चुकी है सफल
शिप्रा के पढ़ाए हुए कई बच्चे विज्ञान प्रदर्शनी जैसी प्रतियोगिता में अव्वल आ चुके हैं. शिप्रा बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने का काम भी लगातार करते आई हैं. हाल ही में टाटा वर्कर यूनियन हाई स्कूल की एक छात्रा नेहा सरदार का स्मार्ट विलेज का मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी में राजस्थान पुरस्कार जीत चुका है. वहीं आई एस एस एम धनबाद में भी पिछले दिनों एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें शिप्रा के विद्यालय के बच्चों ने क्लीन टॉयलेट मॉडल की प्रदर्शनी की थी. और इस प्रोजेक्ट को ओवरऑल श्रेणी का पुरस्कार के लिए चुना गया था.
4+