भाजपा का प्रशिक्षण शिविर: क्यों सांसद और विधायक नहीं होंगे शामिल, जानिए


रांची(RANCHI): झारखंड भाजपा का प्रशिक्षण शिविर 27 से 29 अगस्त तक गिरिडीह के मधुबन में आयोजित होगा इसकी तैयारी पूरी हो गई है. कार्यसमिति की पूरी टीम इस बैठक में प्रशिक्षण लेगी.भाजपा के कई केंद्रीय नेता इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे.
झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज
3 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में सांसद और विधायकों को नहीं बुलाया गया है. पार्टी के नेता बताते हैं कि प्रशिक्षण शिविर में उनके आने की जरूरत नहीं है. इधर झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज है. इधर प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक भी आयोजित हुई जिसमें वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई. भारत निर्वाचन आयोग का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संबंध में अनुशंसा संबंधी पत्र राजभवन पहुंचने की सूचना है. राज्यपाल रमेश बैस को इस पर निर्णय लेना है.
इधर प्रमुख विपक्षी दल भाजपा का प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व बहुत सावधानी से तमाम चीजों पर नजर रखे हुए है. विधायकों को प्रशिक्षण शिविर में भाग नहीं लेना है. यह पार्टी की ओर से निर्देश जारी किया हुआ है. राजनीतिक समीक्षक कहते हैं कि भाजपा भी पूरी राजनीतिक हलचल पर नजर रखे हुए है. प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर के संगठन के नेता वी सतीश मुरलीधर राव आने वाले हैं.
4+