Tnp desk:- प्यार की कोई जात, धर्म और सरहदे नहीं होती. कहा जाता है कि ये एक ऐसी खूबसूरत चिज है, जिसकी असहसास ही अलहदा होता है. लेकिन, कभी-कभी प्यार की राह में कुछ ऐसे रोड़े खड़े हो जाते हैं. जहां जिंदगी ही खतरे में पड़ जाती है या फिर जान ही चली जाती है. कुछ ऐसी ही प्यार करने की सजा 15 साल की नाबालिग लड़की रुखसार प्रवीण को मिली. गिरिडीह के बगोदर की रहने वाली इस लड़की को उसकी मां ने ही गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद इसकी मां ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया था.
हिन्दु लड़के से था प्रेम
मां ने जो बाते पुलिस को बतायी, उसके मुताबिक रुखसार एक हिन्दु लड़के से प्यार करती थी. लेकिन, इस रिश्ते को परिवार वाले रजामंदी नहीं देना चाहते थे. वजह मजहब सामने आ रहा था, जिसके चलते रुखसार की मां ने कई बार समझाया भी . लेकिन, रुखसार मानने को तैयार ही नहीं थी. इसके बाद ही हत्या की योजना अपने बहनोई साबिर अंसारी के साथ बनायी. जो हजारीबाग का रहने वाला था. उसने ही रुखसार की मां को पिस्टल दिया और बताया कि कहां गोली चलानी है. उसने सीने और ललाट में गोली चलाने के लिए बताया, जिससे उसकी मौत हो जाएगी.
बेटी नहीं मानी तो मार दी गोली
हजारीबाग में रहने वाले बहनोई साबिर अंसारी के पास जाकर रुखसाना की मां पिस्टल लाई. उसने अपनी बेटी को पिस्टल देकर धमकाया औऱ समझाया कि उस लड़के का पीछा छोड़ दे. जहां उसने शादी तय की है, उस रिश्ते को कबूल करे. नाबालिग रुखसार उसके इस बात को नही मानी और हिन्दु लड़के से शादी करने के लिए अड़ी रही. आखिरकर मां ने उसके ललाट पर गोली चला दी , जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद फिर थाने में जाकर खुद सरेंडर भी कर दिया.
बहनोई हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ कि तो वह टूट गई. उसने हत्या क्यों कि औऱ इसमे कौन-कौन शामिल था. सारी बाते पुलिस को बता डाली. पुलिस ने छापेमारी करके बहनोई साबिर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. जो हजारीबाग के अंतर्गत पेलावल उत्तरी पंचायत के पंचायत समिति के सदस्य भी है. पुलिस ने बताया कि साबिर के पास पिस्टल एक अपराधी ने दिया था, जो जेल जाने से पहले उसे दिया था. इसी पिस्टल को ही उसने रुखसार की मां को दिया, जिससे उसकी हत्या हुई . मामले में एक और शख्स की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. पुलिस उसे भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.
4+