धनबाद के दामोदरपुर से बरामद लाश की हुई पहचान ,पुलिस की हिरासत में एक शख्स


धनबाद(DHANBAD) | धनबाद थाना के दामोदरपुर में कीचड़ से सनी सोमवार को जो लाश बरामद की गई थी, उसकी पहचान रोहित रवानी के रूप में हुई है. सोमवार को दामोदरपुर सोमनगर में कीचड़ से सनी लाश बरामद हुई थी. चेहरे पर चोट के निशान थे. लाश कीचड़नुमा खेत के कोने में झाड़ी में पड़ा था. मृतक के पिता से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने एक को पड़कर पूछताछ कर रही है. बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया. सूचना तो यह भी मिल रही है कि दामोदरपुर सोमनगर निवासी ऑटो चालक बबलू ने रोहित की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एक से डेढ़ महीना पहले रोहित और बबलू के बीच मारपीट हुई थी. पहले बबलू भी रोहित के मोहल्ले में ही किराए के मकान में रहता था.
अवैध संबंध की बातें भी सामने आ रही है
अवैध संबंध की बातें भी सामने आ रही है. मारपीट के बाद बबलू ने नूतनडीह छोड़ दामोदरपुर में दूसरा किराए का मकान ले लिया था. शव मिलने की सूचना के बाद सरायढेला और धनबाद थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामला धनबाद थाना क्षेत्र का होने के कारण सदर पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस टीम जब पहुंची और छानबीन तेज की तो शव की पहचान रोहित रवानी के रूप में हुई. अविवाहित रोहित रविवार की शाम 4 बजे अपने घर से निकला था. उसके पिता और दो भाई उसकी खोजबीन कर रहे थे कि दामोदरपुर में शव मिलने की बात का पता चला. पिता घटनास्थल पर पहुंच कर शव की पहचान की. पुलिस ने घटनास्थल के पास एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की. फुटेज में रोहित रवानी के पीछे बबलू दौड़ते हुआ नजर आया है. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. मौके से खून से सने दो पत्थर भी बरामद किए गए है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+