पलामू: प्रेमी से करना चाहती थी शादी, मां ने डांटा तो फांसी लगाकर दे दी जान, अब परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

टीएनपी डेस्क: पलामू जिले के ऊंटारी थाने के एक गांव में एक नाबालिग ने शुक्रवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.सूचना मिलने पर पुलिस घर पहुंची. प्रारंभिक अनुसंधान में मामला प्रेम-प्रसंग के कारण मां से पिटाई के बाद नाराज होकर उठाया गया कदम के रूप में सामने आया है.
ऊंटारी के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि मृतका का शव शुक्रवार की रात थाना लाया गया था. शनिवार की सुबह मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस का कहना है कि परिजनों ने नाबालिग की शादी तय कर दी थी जिससे वह नाखुश थी. फोन पर प्रेमी से बात करने के कारण मां ने उसे फटकार लगायी थी. इसी के कारण शुक्रवार की रात उसने फांसी लगाकर जान दे दी.
4+