दुमका(DUMKA): जिला के काठीकुंड थाना क्षेत्र से बड़ा ही अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आपको भी भक्त प्रहलाद और होलिका की यादें ताजा हो जाएगी. सास और बहु के बीच तकरार कोई नई बात नहीं, लेकिन जब तकरार दुश्मनी में बदल जाए तो ऐसा अजीबोगरीब बकाया सामने आता है.
तकरार के बाद सास ने बहु के साथ खुद को कमरे में बंद किया और बहु को लगा दी आग
जानकारी के अनुसार काठीकुंड थाना क्षेत्र के बड़ा भुईभंगा गांव में मंगलवार की शाम सास रानी पहाड़िन और बहु सुंदरी में तकरार हुई. आवेश में आकर सास ने बहू व खुद को एक कमरे में बंद कर बहु को आग लगा दी. बंद कमरे में घटित इस घटना में सास और बहू दोनों गंभीर रूप से झुलस गई. कल देर शाम दोनों को इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार को सास 50 वर्षीय रानी पहाड़िन की मौत हो गई. वहीं पांच बच्चों की मां सुंदरी रानी का इलाज चल रहा है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को बेटा देवा देहरी को सौंप दिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच में जुट गई है.
सास थी शराब की आदी, बहु ने रोका तो हो गई तकरार
बताया जा रहा है कि सास रानी पहाड़िन शराब की आदी थी. वह रोज शाम को शराब पीती थी. मंगलवार को भी उसने शराब का सेवन किया. बहू सुंदरी ने उसे ऐसा करने से मना किया तो दोनों में बहस हो गई. इसके बाद सास बहू का हाथ पकड़कर कमरे में ले गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. थोड़ी देर बाद कमरे से आग की लपटें निकलने पर सुंदरी की मां नीलमुनि देह्ररी ने शाेर मचाया. परिजनों ने दोनों को कमरे से बाहर निकाल कर आग बुझाया लेकिन तब तक आग से सास और बहू दोनों बुरी तरह से झुलस गई थी. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराा गया, जहां अगले दिन सास रानी पहाड़िन की मौत हो गई.
क्या कहना है बहु सुंदरी की मां का
काठीकुंड थाना क्षेत्र के बलिया रानीडीह की रहने वाले बहू सुंदरी की मां नीलमुनि देहरी ने बताया कि सोमवार को माघी पूजा पर बेटी के घर आई थी. मंगलवार की शाम शराब को लेकर बेटी और उसकी सास में बहस हो गई. सास उसे कमरे में ले गई और अंदर से कमरा बंद कर आग लगा दी. अगर समय रहते बेटी को बाहर नहीं निकाला होता तो उसकी भी जान चली जाती. समधन ने ही बेटी को मारने के लिए आग लगाई थी. पुलिस हादसे की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+