गोड्डा(GODDA):लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में गोड्डा ,दुमका तथा राजमहल सीटों पर झारखण्ड में चुनाव 1 जून को होना है .30 मई को शाम 5 बजे तक प्रचार प्रसार का शोर थम जायेगा .मगर अंतिम दो दिनों में इन तीनो सीटों पर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में कई दिग्गज दौरा कर रहे हैं .गोड्डा में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष बीजेपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज़ पिछले दो दिनों से गोड्डा के विभिन्न इलाकों में दौरे पर थे .बुधवार को बीजेपी कार्यालय में उन्होंने एक प्रेस वार्ता की जिसमे उन्होंने अल्पसंख्यकों सहित सभी वर्गों को निशिकांत दुबे के लिए मतदान करने की अपील की .उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि वो चाहे दाढ़ी बढ़ा लें मगर जनता की सहानुभूति नही मिलने वाली .कहा कि भोले भले आदिवासियों को भी उन्होंने छलने का काम किया है .
जब मोदी जी की योजनाओं का लाभ सभी लोग ले रहे तो फिर वोट उन्हें क्यों नहीं-शाहनवाज़
प्रेस वार्ता के दौरान शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि वैसे तो पुरे देश में लोग मोदी जी के नाम पर वोट कर रहे हैं, लेकिन गोड्डा में निशिकांत दुबे के विकास में अतिरिक्त वोट मिलता रहा है .उन्होंने कहा जब मोदीजी के योजनाओं का लाभ सभी अल्पसंख्यकों ,आदिवासियों और पिछड़ों को मिलता है तो सभी को वोट भी उन्ही को देखकर करनी चाहिए .कहा कई अल्पसंख्यक बहुल गांवों का दौरा कर हमने सभी यही अपील की है जब सभी योजनाओं का लाभ आपलोगों को मिला रहा तो फिर वोट उन्हें क्यों नहीं ,वोट भी उन्हें ही मिलनी चाहिए .
जातिगत आरक्षण में कोई छेड़छाड़ हुई नही लेकिन धर्म के आधार पर आरक्षण मिलना गलत-शाहनवाज़
प्रेस वार्ता के दौरान शाहनवाज़ ने कहा कि कांग्रेस के लोग जनता को आरक्षण को लेकर दिग्भ्रमित करने के अलावे कुछ नही कर रही है .उन्होंने कहा कि मोदी जी ने स्पष्ट कहा कि जातिगत जो आरक्षण चल रहे हैं वो यथावत रहेंगी उसमे किसी प्रकार की छेड़छाड़ नही होनी है ,लेकिन धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात कहकर कांग्रेस लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है .
राहुल जी के दो अंकल ,एक से मुक्ति मिली दुसरे से कब मिलेगी-शाहनवाज़
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने राहुल गांधी पर भी हमला करते हुए कहा कि ,राहुल जी के दो अंकल हैं एक सैम पित्रोदा और दुसरे मणिशंकर अईय्यर .कहा एक सैम पित्रोदा से तो मुक्ति मिला गयी पता नहीं दुसरे अंकल से कब मुक्त होंगे राहुल बाबा .उन्होंने मणि शंकर अईय्यर के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि देश के लिए ऐसी सोच वाले लोग हानिकारक होते हैं .
4+