धनबाद(DHANBAD) | बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो और धनबाद लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए है. यह आदेश राज्यपाल सचिवालय से धनबाद के उपायुक्त को भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि विधायक सरयू राय ने महामहिम राज्यपाल को पत्र देकर सूचित किया है कि धनबाद जिला के बाघमारा में भ्रमण के दौरान उन्हें पता चला कि उस क्षेत्र के वर्तमान विधायक और धनबाद लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो वहां के लोगों को परेशान कर रहे है. लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिए है. ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद सरकार एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उचित कार्रवाई नहीं कर रहे है.
पत्र में उपायुक्त को जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक ने उनकी निजी जमीन पर कब्जा कर लिया है और उस पर ऊंची चहारदीवारी खड़ी कर दी है. इसके पहले भी विधायक सरयू राय ने धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सब बातों का जिक्र किया था और कहा था कि जब वह स्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों के आरोप को सही पाया. इसके बाद उन्होंने महामहिम राज्यपाल को पत्र प्रेषित कर कार्रवाई का अनुरोध किया. विधायक ढुल्लू महतो फिलहाल धनबाद लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी है. बुधवार को ग्रामीण धनबाद भी पहुंचे थे और जमीन कब्जे की जानकारी दी. विधायक सरयू राय ने गत 25 अप्रैल को इन क्षेत्रों में जाकर करीब तीन दर्जन पीड़ित लोगों की सूची तैयार की थी. आरोप लगाया था कि इन पीड़ितो में ऊंची जातियों से लेकर पिछड़ा वर्ग और आदिवासी परिवार भी शामिल है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+