देश में कोयला ब्लॉक नीलामी का सातवा चरण शुरू,जानिए कहां कहां के ब्लॉक होंगे नीलाम
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD): सातवें चरण की कोल ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान 2 दिन पहले कोयला मंत्रालय की एक रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट के मुताबिक संथाल, कोयलांचल के अब तक छह कोयला ब्लॉक निजी कंपनियों को दे दिए गए हैं. इसके साथ ही पिछले 3 साल में झारखंड के 11 समेत देश के कुल 50 कोयला ब्लॉक खनन एवं कोयले की बिक्री के लिए निजी कंपनियों को दिए गए हैं. कोल सेक्टर में निजी कंपनियों की एंट्री तेज हो गई है.
ये सभी ब्लॉक होंगे नीलाम
कोयले की कमर्शियल माइनिंग की जब से शुरुआत हुई है, निजी कंपनियों को बड़ी संख्या में कोल ब्लॉक मिल रहे हैं. जानकारी के अनुसार कमर्शियल माइनिंग के लिए झारखंड ,मध्य प्रदेश, उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ के ज्यादातर कोल ब्लॉक निजी कंपनियों को आवंटित किए गए हैं. कोयला मंत्रालय की जो रिपोर्ट आई है, उसमें चरणबद्ध कोल ब्लॉकों की नीलामी के साथ कोल ब्लॉक की क्षमता एवं रोजगार की संभावना का लेखा-जोखा भी दिया गया है. अब तक कुल 87 कोल ब्लॉक का आवंटन में किया गया है. सातवें चरण में 106 को करने के लिए सूची में शामिल किया गया है. इनमें सबसे अधिक छत्तीसगढ़ के 24, मध्यप्रदेश के 23, उड़ीसा के 17, महाराष्ट्र 11 एवं झारखंड के 6ब्लॉक है. कुछ अन्य राज्यों के ब्लॉक भी सूची में शामिल किए गए हैं.
बिहार के तीन ब्लॉक में कंपनी ने नहीं दिखाई दिलचस्पी
इधर, बिहार के 3 कोल ब्लॉक में निजी कंपनियों ने रुचि नहीं दिखाई है. बिहार के कोल ब्लॉक बीसीसीएल को दिए गए थे. बीसीसीएल ब्लॉक को सरेंडर कर दिया तो निजी कंपनियों के लिए बिहार के तीनों ब्लॉक को शामिल किया गया. छठे चरण की नीलामी में बिहार के तीन ब्लॉक में किसी कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. अब सातवें चरण में भी इसे शामिल किया गया है. इधर जानकारी मिली है कि पहली बार कोल इंडिया 700 मिलीयन टन कोयला उत्पादन करने में सफलता हासिल की है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+