सरायकेला(SARAIKELA): इन दिनों आदित्यपुर में लोग जल संकट की बड़ी समस्या से परेशान हैं. हालात ये है कि लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल रहा है. पानी का बर्तन लेकर यहां वहां भटकने को मजबूर हैं, लेकिन आदित्यपुर में लोगों की समस्या अब जल्दी ही खत्म होने वाली है क्योंकि नगर निगम की ओर से सभी मामलों के निपटारा करने का आश्वासन दिया गयाहै.
अब जल्दी आदित्यपुर के लोगों को मिलेगी पानी की समस्या से निजात
ऐसा हम इसलिए कह रहे है, क्योंकि आदित्यपुर नगर निगम के नए प्रशासक ने अपना कार्यभार संभाल लिया है.रवि प्रकाश ने नगर निगम का प्रभार संभालते ही पूरे एक्शन में दिख रहे है. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पानी की समस्या पर मीडिया से बात करते हुए रवि प्रकाश ने कहा कि आदित्यपुर में जल संकट से लोग परेशान है. वहीं पूरे क्षेत्र में कहीं भी कचरों का अंबार लगा हुआ है. इन को दूर करना ही पहली प्राथमिकता है.
पढ़ें रवि प्रकाश ने मीडिया से क्या कहा
रवि प्रकाश ने आगे कहा कि सभी नगर प्रबंधकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जायेगी. वहीं पानी की समस्या से परेशान लोगों को निजात दिलाने के लिए पानी टैंकर की संख्या बढ़ाई जाएगी. यदि पानी की कमी होती है, तो इसके लिए जुस्को से पानी लिया जाएगा. वहीं एक कीमत तय कर अपार्टमेंट्स में रहनेवाले लोगों को भी जल संकट की समस्या को दूर किया जायेगा. उन्होने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि जल्दी से जल्दी लोगों को पाइपलाइन के माध्यम से पानी मिल सके. वहीं उन्होने कहा कि जल्दी ही पीएम आवास योजना के तहत बन रहे मकानों को उनके लाभुकों को सौंपा जायेगा.
4+