धनबाद(DHANBAD) | धनबाद में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची. यह टीम स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मी रहे प्रमोद सिंह के ठिकानों को खंगाल रही है. प्रमोद सिंह फिलहाल सराय ढेला थाना क्षेत्र के सहयोगी नगर में रहते है. आज धनबाद के तीन जगहों पर छापेमारी चल रही है. भूली के दो जगह एवं सराय ढेला में प्रमोद सिंह के वर्तमान निवास पर छापेमारी चल रही है. भूली में पहले जिस आवास में प्रमोद सिंह रहते थे, वहां भी टीम पहुंची है. फिलहाल प्रमोद सिंह भूली के उस क्वार्टर को छोड़कर अपना घर बनाकर सहयोगी नगर में शिफ्ट कर गए है. भूली के घर में उनका कोई रिश्तेदार रहता है. इसके अलावा प्रमोद सिंह के किसी कर्मचारी के भूली स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है.
पूरा मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा हुआ है. प्रमोद सिंह जोड़ा पोखर सह झरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुबंध पर ब्लॉक अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे. उनके ठिकानो पर निगरानी ब्यूरो का भी रेड हुआ था. लेकिन उसके बाद उन्होंने कोयला कारोबार सहित अन्य धंधे में प्रवेश किया और अकूत संपत्ति अर्जित की. एक साथ प्रमोद सिंह के तीन ठिकानों पर चल रही छापेमारी से धनबाद में चर्चा का बाजार गर्म है. पहले तो यह कंफर्म ही नहीं हो रहा था कि ईडी की टीम कहां पहुंची है, किसके यहां रेड हो रहा है. तरह -तरह की चर्चाएं शुरू होने लगी लेकिन धीरे-धीरे मामला साफ हुआ कि ईडी की टीम स्वास्थ्य कर्मी रहे प्रमोद सिंह के ठिकाने को खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे एक साथ ईडी की टीम तीनों तीनो जगह पर प्रवेश किया और जांच की जा रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+