सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला खरसावां जिले के चर्चित कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोबो निवासी सूरज कालिंदी हत्याकांड के शूटर को पुलिस ने देसी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ़्तार कर लिया है. आरोपी शूटर को पुलिस ने आज 15 अक्टूबर को जमशेदपुर के मानगो चेपापुल स्थित वारिस कॉलोनी निवासी विजय तिर्की को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की 24 मार्च को सूरज कालिंदी की गोली मारकर हत्या की गई थी.
चर्चित सूरज कालिंदी हत्याकांड में पुलिस ने शूटर को किया गिरफ्तार
इसके आरोप में कपाली के बंधुगौड़ा निवासी जयद्रथ महतो,कमारगोड़ा के विष्णु महतो, तमोलिया के संतोष गोप और राकेश गोरी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. हत्याकांड के मुख्य शूटर पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने एक देसी लोडेड कट्टा और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आपको बताये की कपाली के डोबो में ढाई एकड़ जमीन पर सूरज कालिंदी और विष्णु महतो अपना-अपना दावा करते थे. जिसकी वजह से कोई भी पक्ष जमीन की खरीदारी नहीं कर पा रहे थे.
इस वजह से हुई थी हत्या
इसके बाद जयद्रथ महतो ने विष्णु महतो से मिलकर सूरज कालिंदी को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया और तमोलिया के संतोष गोप और राकेश गोरी ने हत्या के लिए रेकी की थी. वही एक अन्य मामले में कपाली मे फायरिंग करने की आरोपी बरकत गद्दी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरकत अली गद्दी कपाली डागरडीह के रहने वाला है. वह नशे का आदी है और अपनी मां के साथ हुए विवाद के बाद उसने अपने घर पर हवाई फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे एक लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनो आरोपीयों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा
4+