देवघर (DEOGHAR): देवघर में एक बार फिर डॉक्टरों को धमकी भरा पत्र नक्सली के नाम से मिला है. हाथ से लिखित पत्र में नक्सली संगठन का अध्यक्ष बताते हुए डॉ अनिल कुमार बरनवाल को जमुई जिला के बटिया जंगल में पैसे पहुंचाने का फरमान जारी किया है. इसके साथ ही बटिया दियारा में पैसा पहुंचाने का आदेश सुनील कुमार यादव नामक नक्सली अध्यक्ष ने अनिल कुमार बरनवाल को पत्र लिखा दिया है.
15 चिकित्सकों से मांगे गए एक-एक लाख रुपए
बता दें कि इस पत्र में देवघर के 15 चिकित्सकों से एक-एक लाख रुपया लेवी के नाम से मांगा गया है. जिनमें डॉ अनिल कुमार बरनवाल, डॉक्टर मनीष कुमार, मंजूषा झा,प्रदीप कुमार झा,अनिल कुमार वर्णवाल, मंजरी सिंह, प्रेम प्रकाश,नाजिर हैद, सुनील सिंह, निर्मल सिंह, रणविजय सिंह,आलोक मोहन सिन्हा, राजेश्वर रंजन, निशिकांत और डॉ अजय केशरी का नाम शामिल है. धमकी भरा पत्र मिलते ही चिकित्सकों में भय का माहौल बन गया है. इस मामले में IMA(INDIAN MEDICAL ASSOSIATION) का एक प्रतिनिधिमंडल जिला के एसपी से मिलकर जान माल की गुहार लगाई है.
जान से मारने की दी गई धमकी
नक्सलियों द्वारा पत्र में लिखा गया है कि अगर चिकित्सकों द्वारा मांगे गए लेवी का रुपिया जमा नहीं किया जाएगा. तो पत्र में जिन-जिन चिकित्सकों के नाम लिखा गए उनके अस्पताल को दिसंबर में बम से उड़ा दिया जाएगा. इस बात की जानकारी पुलिस या किसी भी अधिकारी को खबर नहीं देने का भी निर्देश पत्र के माध्यम से दिया गया है. अगर इस बात की जानकारी या भनक देने पर चिकित्सकों को उनके परिवार के साथ जान से मारने की भी धमकी दी गई है.
एसपी ने दिया आश्वासन
मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन आईएमए के प्रतिनिधि मंडल को दिया है. जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टि से यह मामला शरारती तत्वों का लग रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस पत्र को लेकर ज्यादा चिंता ना करे निर्भीक होकर अपना कार्य करे. अब देखना होगा कि इस पत्र की सच्चाई पुलिस कब सामने लाती है. अगर नक्सली संगठनों द्वारा इस पत्र को लिखा गया है तो पुलिस की कार्रवाई पर सबकी नजर रहेगी.Ima के प्रतिनिधि मंडल में डॉ एनसी गांधी,गौरीशंकर, कुमार गौरव,अनिल कुमार वर्णवाल और अमित केशरी ने एसपी से मुलाकात की है.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा
4+