सरायकेला(SARAIKELA):झारखंड के कई जिलों में हाथियों ने तांडव मचा रखा है.जिसमे सरायकेला जिला भी शामिल है. जहां नीमडीह थाना क्षेत्र के दर्जनों पंचायत के गांव में हाथियों का आतंक देखा जा रहा है.नीमडीह थाना अंतर्गत इन पंचायत ,चातरमा, तिल्ला, हेवेन,लाकड़ी पंचायत , लूपुंडीह पंचायत , रसूनिया पंचायत के के दर्जनों गांव में आज दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चांडिल के गजों की झुंड से लोग परेशान है.जहां शाम ढलते ही गजों का झुंड जंगल छोड़ कर गांव में प्रवेश कर जाता है और उद्र्व मचाने लगते है.वहीं कई घरों को तोड़कर खेतों में लगे फसल को बर्बाद कर रहे है.वहीं लोग किसी तरह भाग कर अपने परिवार के लोगो की जान बचा रहे है.
वन विभाग की लापरवाही की वजह से लोगों को हो रही है परेशानी
आपको बताये कि दो दिन पहले कांदला गांव के निवासी अरुण सिंह की घरों को क्षत्रिग्रस्त कर घर में रखे अनाज को खा गये.लोगों का आरोप है कि वन विभाग और पर्यावरण विभाग की अनदेखी की वजह से आज दलमा सेंचुरी से हाथी की झुंड भोजन की तलाश में पलायन करके ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न जंगल में डेरा डाले हुए है. शाम होते ही हाथी की झुंड से लोगों को जान का खतरा रहता है.गांव के लोग डर के साये में जीने को मजबूर है.साथ ही लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया.
पढें क्या है लोगों का आरोप
लोगों का आरोप है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि संसद एवं विधायक गाँव में पहुंचकर अपने पक्ष के लिए वोट मांगते है, लेकिन जीतने के बाद लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं करते है.कई सालों से लोग हाथियों के आतंक से परेशान है लेकिन आईज तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस समस्या का समाधा नहीं किया.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+