सरायकेला(SARIKELA):मुख्यमंत्री के गृह प्रखंड कार्यालय के कांड्रा थाना क्षेत्र के प्लॉट संख्या 190 खाता संख्या 38 जो कांड्रा रेलवे ब्रिज समीप स्वर्गीय लखन सोरेन की जमीन पर सरकार द्वारा अधिग्रहण कर सरकारी कार्य किया जा रहा है, जिसकी शिकायत की गई है. जमीन के मालिक का कहना है कि गैर सरकारी जमीन देने के लिए ग्राम सभा रैयती का सहमति लेना अनिवार्य है, वहीं जमीन राष्टीय राजपथ मार्गीय सुविधा के लिए लिया गया था, जबकि जमीन 1.50 एकड़ रैयती भूमि है, जिसका वर्ष 2023 तक लगान जमा किया गया है, गैर कानूनी तरीके से रैयती जमीन को राजपथ मार्गीय सुविधा के लिए सौंपा गया है, उक्त रैयती जमीन के अंदर ग्राउन्ड से जुस्को (टाटा स्टील) द्वारा विद्युत का केबुल तार ले जाया गया है.
पीड़ित ने कहा यदि कार्रवाई नहीं हुई तो धरना पर बैठेगे
आपको बताये कि वर्तमान हेमन्त सोरेन को जमीन के मामले में मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र देना पड़ा साथ ही जेल जाना पड़ा. वर्तमान में ईडी के द्वारा पूछताछ जारी है. वहीं पीड़ित ने कहा कि झारखंड में जमीन के खेल का मामला कोई नया नहीं है जिसको देखते हुए जिले के उपायुक्त एसडीओ से लेकर अंचल अधिकारी को भी इसकी सूचना दी गयी, यदि कार्रवाई नहीं हुई तो धरना पर बैठेगे.
सरकारी पदाधिकारी की मिलीभगत से गैर कानूनी तरीके से हस्तान्तरण किया गया
वहीं सरकारी पदाधिकारी की मिलीभगत से गैर कानूनी तरीके से हस्तान्तरण किया गया, जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई की जाएं उक्त रैयती जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर अविलम्ब रोक लगाने की कृपा की जाये,और अवैध तरीके से किये जा रहे निर्माण कार्य से संबंधित सभी कागजातों की जांच किया जाए.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+