टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- रामगढ़ जिले में एक जूनियर इंजीनियर का शव फंदे से झूलता मिला, बाद सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर एक जवान लड़के की मौत कैसे हुई यह इलाके में सवाल बना हुआ है. पुलिस भी लगातर इस बात की गुत्थी सुलझाने में सर खपा रही है कि आखिर इस अकाल मौत की वजह क्या है , क्यों भरी जवानी में एक अफसर इस दुनिया से चला गया. आखिर इसके पीछे की कहानी क्या है.
जूनियर इंजीनियर की मौत
दरअसल, रामगढ़ जिले के भदानीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकोर निवासी अशोक कुमार सिन्हा का 30 वर्षीय बेटा सुधांशु कुमार गोला प्रखंड में पंचायती राज विभाग में कनिय अभियंता के तौर पर पदस्थापित थे. लेकिन, सुधांशु कुमार का शव शनिवार को रजरप्पा प्रोजेक्ट के आवासीय कॉलोनी स्थित 1 बी/2 क्वार्टर में झूलता हुआ मिला. घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय पुलिस बल के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे औऱ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पाल रामगढ भेज दिया. पुलिस की माने तो मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगा. जानकारी के अनुसार सुधांशु कुमार गोला ब्लॉक में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत था. वे प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा, 15 फाइनेंस, कल्याण विभाग देखते थे और मजिस्ट्रेट ड्यूटी भी मिली थी. शनिवार को ड्यूटी में नहीं मिलने पर विभाग से फोन गया . लेकिन, कोई जवाब नहीं मिल रहा था. इसके बाद गोला सीओ को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद रजरप्पा पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया.
अकाल मौत बना रहस्य
बताया जाता है कि बड़कीपोना निवासी किरण महतो रजरप्पा के टाउनशिप में कार्यरत है, इन्हीं के नाम पर क्वार्टर आवंटन है, जिसमें जूनियर इंजीनियर सुधाशु रहा करते थे. अचानक आखिर क्या हो गया कि ऐसी घटना घट गई . उन्होंने घटना पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि जेई सुधांशु पर काम का किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं था और वे क्षेत्र में एक अच्छे अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे. उनके असमय जाने से गहरा दुख है. उधर, इस घटना के बाद रामगढ़ जिला के सभी प्रखंड कर्मियों ने शोक व्यक्त किया है.
4+