दुमका(DUMKA): दुमका प्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वार पर एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. फिलहाल शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
शव के पास पड़ी थी तीन साइकिलएं और रस्सी
ब्लॉक कार्यालय के प्रवेश द्वार पर शव के समीप 3 साईकल और रस्सी भी रखी हुई थी. पुलिस ने उसे भी जप्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार साईकल काफी पुरानी बताई जा रही है.
कहाँ से आया साईकल
आप भी सोच रहे होंगे कि शव के पास 3 पुरानी साईकल कहाँ से आई. साईकल पुरानी होकर भी नई है, क्योंकि देख कर ऐसा लग रहा है कि बगैर उपयोग में लाए साईकल रखे रखे पुरानी हो गयी. दरअसल ब्लॉक परिसर में एक गोदाम है, जो खंडहर में तब्दील हो गया है. गोदाम में सैकड़ों साईकल पड़ी हुई है. लोग इसे कल्याण विभाग का बता रहे हैं. पहले छात्राओं के कल्याण विभाग द्वारा साईकल दी जाती थी. थोक भाव मे साईकल खरीदकर गोदाम में रखा जाता था. गोदाम से साईकल विद्यालय भेजा जाता था जहां से छात्राओं के बीच वितरित किया जाता था. लेकिन अब साईकल की राशि डीबीटी के माध्यम से छात्रों के एकाउंट में भेज दिया जाता है. छात्राओं के लिए खरीदी गई साईकल रखे-रखे पुरानी हो गयी. खंडहर नुमा गोदाम में रखी साईकल ही घटना स्थल पर पड़ी थी, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया.
पुलिस हर बिंदुओं पर कर रही अनुसंधान
इस बाबत नगर थाना प्रभारी अरबिंद कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है, शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+