धनबाद का स्टेशन रोड बना डंपिंग यार्ड, जानिए इसकी वजह क्या है


धनबाद (DHANBAD): धनबाद नगर निगम और रेलवे के बीच चल रही तनातनी में फंस गई है धनबाद स्टेशन रोड की सफाई व्यवस्था. पिछले एक सप्ताह से स्टेशन रोड की सफाई निगम ने रोक दी है. इस वजह से स्टेशन रोड पर बोरों में भरे कचड़े का ढेर लग गया है. अगर इसे तुरंत नहीं हटाया गया तो महामारी भी फैल सकती है. आपको बता दें कि धनबाद स्टेशन रोड शहर का हृदय स्थल है. इस रोड की विशेषता यह है कि चौबीसों घंटे आपको अपनी जरूरत के सामान यहाँ मिल जाएंगे. दुकानें रात और दिन खुली रहती है. ट्रेन पकड़ने के लिए लगभग बीस हज़ार यात्री रोज इस रोड होकर गुजरते हैं. ट्रैफिक भी यहां बहुत होती है. ऐसे में गंदगी से बाहर के आने वाले लोगों के मन में भी धनबाद की छवि खराब होती है.
क्या कहते हैं स्टेशन रोड के दुकानदर
दुकानदारों का कहना है कि वह निगम को यूजर चार्ज पहले भी दे रहे थे और अभी भी देने को तैयार हैं, बावजूद सफाई व्यवस्था क्यों रोक दी गई है ,इसका कोई ठोस कारण उन्हें नहीं बताया गया है. दुकानदारों ने धनबाद के विधायक राज सिन्हा से भी मुलाकात की है और अपनी पीड़ा बताई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्दी हम नगर आयुक्त से बात कर समस्या का समाधान निकलवाने की कोशिश करेंगे. दुकानदारों के अनुसार उनकी दुकान राज्य सरकार से आवंटित है और इसका किराया वह लोग धनबाद के एसडीओ कार्यालय में जमा करते है. दुकानदार मनीष राव का कहना है कि हमलोग यूजर चार्ज देने के लिए तैयार हैं, कोई लेने आता ही नहीं और एकाएक सफाई व्यवस्था रोक दी गई है. वही, दुकानदार उमेश सिंह का कहना है कि यूजर चार्ज लेने तीन चार महीने से कोई आ नहीं रहा है. धनबाद का स्टेशन रोड 24 घंटे सेवा में तत्पर रहता रहता है.
एक सप्ताह से डंप हो रहा है कचरा
एक सप्ताह से कचरा डंप हो रहा है. उन लोगों ने विधायक राज सिन्हा से भी मुलाकात की है. विधायक ने भी नगर आयुक्त से बात करने की कोशिश कर रहे है. देखते हैं कि कब समाधान निकलता है. अगर नहीं निकला तो बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी. पूर्व वार्ड पार्षद अशोक पाल ने कहा कि पता नहीं क्या कारण है कि सफाई रोक दी गई है. जैसा कि वह जानते हैं स्टेशन रोड का इलाका प्राइवेट एरिया में आता है और उसकी सफाई निगम को करनी चाहिए. उन्होंने नगर आयुक्त के साथ-साथ धनबाद के उपायुक्त से भी अनुरोध किया है कि स्टेशन रोड की सफाई व्यवस्था शुरू कराई जाए ताकि धनबाद की छवि कम से कम बाहर के लोगों में ना बिगड़े.
रिपोर्ट ; शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश
4+