रांची(RANCHI)- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा को दिल्ली भेजा गया है. कड़िया मुंडा का इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा था. कड़िया मुंडा का स्वास्थ्य वैसे तो धीरे-धीरे बेहतर हुआ लेकिन और बेहतर इलाज के लिए उन्हें आज दिल्ली ले जाया गया है.
कड़िया मुंडा को दिल्ली भेजने का निर्णय किसने लिया
खूंटी से कई बार के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा के उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा की तबीयत खराब होने पर रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इधर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम रांची आए. यहां पर उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता कड़िया मुंडा का विशेष रूप से इलाज के इंतजाम के बारे में जानकारी ली. उनसे हॉस्पिटल में जाकर मुलाकात भी किया. भाजपा के कई नेताओं ने भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. यहां तक कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी हास्पिटल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टर से ताजा स्थिति ली और कड़िया मुंडा से भी मुलाकात की.
भाजपा नेताओं ने क्या भूमिका निभाई जानिए
वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने का निर्णय केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने लिया था. उनके बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जाए. बुधवार को एयर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं था. इसलिए आज गुरुवार को एयर एंबुलेंस से कड़िया मुंडा को दिल्ली ले जाया गया.भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर उरांव और कई अन्य लोगों ने उन्हें एयर एंबुलेंस से विदा किया.
4+