रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में आए दिन लूट पाट की घटना सामने आती है. इस घटना में आरोपी या तो महिलाओं को अपना निशाना बनाते है या फिर बुजुर्ग महिलाओं से छिनतई की घटना को अंजाम देते है. ऐसे कई मामले सामने आ चुके है. जहां अपराधी पहले बुजुर्ग महिला को अपनी बातों में उलझाए रखते है और बाद में फिर उन से छिनतई की घटना को अंजाम देते है. इसी कड़ी में रांची के सुखदेव नगर थाना से एक मामला सामने आया है. जहां एक अपराधी का मोबाइल चोरी करना उसी पर भारी पड़ गया है.
दरअसल सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर स्थित श्रीनगर चौक के समीप एक अपराधी ने दिनदहाड़े चाकू के बल पर लड़की से मोबाइल छिन लिया. वहीं मोबाइल चोरी करने के बाद जब लड़की ने शोर मचाया, तो स्थानीय लोग वहां एकत्रित हो गए जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर अपराधी को पकड़ लिया. लोगों के द्वारा तलाशी लेने पर अपराधी के पास से मोबाइल और चाकू मिला. जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधी को गिरफ्तार कर थाने ले गई. गिरफ्तार अपराधी की पहचान सुजीत कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर जानकारी इकट्टा का प्रयास कर रही है.
आपकों बता दें कि इस तरह की घटना राजधानी के विभिन्न इलाकों में हो रही है. अरगोड़ा, हरमू, सुखदेव नगर, बरियातू, हिनू जैसे इलाकों में इस तरह के गैंग काफी सक्रिय हैं. कभी-कभार पुलिस के हाथ यह लग जाते हैं लेकिन अधिकांश मामलों में इन्हें पकड़ा नहीं जा सका है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+