धनबाद के सरकारी अस्पतालों का देखिए हाल,नाक पर रूमाल रखकर करना पड़ा निरीक्षण,जानिए क्या कहा अपर स्वास्थ्य सचिव ने
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD): गुरुवार को धनबाद के SNMMCHऔर सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे अपर स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने अधिकारियों को खरी खरी सुनाई. उन्होंने सिविल सर्जन को कहा कि इतनी अव्यवस्था के बावजूद आप लोगों को नींद कैसे आती है. गंदगी का आलम यही रहा तो सरकारी अस्पताल में मरीज आना बंद कर देंगे. SNMMCH पहुंचे अपर मुख्य सचिव ओपीडी में प्रवेश करते ही गंदगी देख भड़क गए. उन्होंने अधीक्षक से कहा कि गंदगी इसी तरह रही तो मरीज आना बंद कर देंगे. वार्ड शौचालय की सही सफाई नहीं हुई थी, अस्पताल के दीवारों पर जाले लगे हुए थे. पंखों पर धूल जमी हुई थी. मरीजों को बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियों पर भी धूल जमी थी. उन्होंने तत्काल सफाई व्यवस्था ठीक करने को कहा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्गंध इतनी तेज थी कि अधिकारियों को नाक पर रुमाल रखना पड़ा . यहां तक की जांच में पाया गया कि पेयजल की सही व्यवस्था नहीं है. अधिसंख्य मरीज बोतल बंद पानी खरीद कर काम चला रहे हैं. मरीज घर से खाना मंगवाते हैं, उनका आरोप था कि भोजन की गुणवत्ता सही नहीं है. कुल मिलाकर गुरुवार को निरीक्षण में धनबाद के सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्था खुलकर सामने आई. अधिकारी चाहे संसाधन का जितना भी रोया रोना रो लें लेकिन उपलब्ध संसाधनों का भी सही उपयोग नहीं हो रहा है. नतीजा है कि मरीजों को भारी परेशानी हो रही है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+