जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के इस फैन को देख ‘मैं तेरा हाए रे जबरा फैन बन गया’ गाना आपके दिमाग में जरूर आएगा. यूं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के लाखों दीवाने है मगर इस जबरा फैन की दीवानगी पूरे देश में चर्चित है. आज सूपर स्टार माधुरी दीक्षित का जन्मदिन है. एक्ट्रेस को देश विदेश से लाखों बधाइयाँ मिल रही है. कई लोग इसे धूमधाम से मना रहे है. माधुरी के फैन के लिस्ट में जमशेदपुर के पप्पू सरदार का नाम सबसे पहले आता है. इनकी पॉपुलरिटी के पीछे कई वजह है. इनकी पहचान तब से और भी बढ़ गई जब धक-धक गर्ल ने इन्हें अपना भाई बनाते हुए राखी बांधा. एक्टर माधुरी दीक्षित के फैंन पप्पू सरदार हर वर्ष धूमधाम से जन्मदिन का आयोजन करते हैं, और इस दौरान शहर के लोगों को गिफ्ट वितरण करते हैं, मगर इस बार माधुरी दीक्षित की मां का देहांत होने पर पप्पू सरदार ने अनोखे अंदाज में माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मनाया, इस बार नाही केक काटा और ना ही लोगों के बीच गिफ्ट बाटा गया.
अनोखे अंदाज में मना बर्थडे
माधुरी दीक्षित के फैंन पप्पू सरदार इस जन्मदिन को अनोखे अंदाज में मनाया जिसमे माधुरी दीक्षित के लंबी उम्र के लिए यज्ञ किया गया, तो वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार से आए टीम राधे कृष्ण का जप करते हुए वहां मौजूद लोगों को भी राधे कृष्ण की भक्ति में डूब कर झूमते नजर आए, यह जन्मदिन सच में अनोखा दिखा जहां विदेश से आई लड़कियां राधे कृष्ण के नाम पर झूमती नजर आई, इस जन्मदिन को देखने के लिए जमशेदपुर शहर के साथ मुंबई से भी लोग देखने पहुंचे थे कि किस तरह माधुरी दीक्षित के फैंस सरदार इस जन्मदिन को यादगार बनाते हैं, हरिद्वार के इस्कॉन मंदिर से आए राधे कृष्ण के भक्त भी काफी खुश हुए और उन्होंने कहा कि पप्पू सरदार सच में एक अलग फैन और भाई का नाता निभाते हैं.
शहर में लगी भीड़
शहर के लोगों की भीड़ बता रही है कि किस तरह इस दिन का पप्पू सरदार के साथ-साथ शहर के लोगों को इंतजार रहता है. भले ही दुनिया में माधुरी दीक्षित के हजारों फैन होंगे मगर पप्पू सरदार फैन के साथ भाई का नाता भी निभाते हैं.ये जब भी माधुरी की बात करते हैं उन्हें अपनी बहन और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने को जीजाजी ही बोलते हैं। इनकी दीवानगी पर अमेरिका के कुछ रिसर्चर भी रिसर्च करने भारत आ चुके हैं और बाकायदा इन पर एक पूरा आर्टिकल अपनी रिसर्च बुक में भी छापा गया है.
पप्पू सरदार ने ऐसे शुरू किया माधुरी का बर्थ डे मानना
पप्पू सरदार जी ने बताया , कि 1996 में पहली बार मैंने माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मनाया था मुझे माधुरी के जन्मदिन के बारे में मायापुरी से पता चला था मुझे लग रहा था मै कैसे जन्मदिन मनाऊं क्या करूँ फिर मैंने अपनी दुकान में सबको फ्री में सब कुछ खिलाया , फ्री का खाना सुनकर मेरी दुकान में बहुत ज्यादा भीड़ उमड़ गयी जिससे प्रशासन ने मुझे काफी डांट लगाई, लेकिन उनकी डांट का मुझपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा मैंने फिर से 1997 में माधुरी का दूसरी बार जन्मदिन मनाया तब भी मुझे सुनना पड़ा था. धीरे- धीरे ये बात मीडिया तक पहुंची. 1998 में जब मीडिया को जब ये बात पता चली तबस े सब मेरा साथ देने लगे और उस दिन से अभी तक मैं माधुरी का जन्मदिन मना रहा हूँ.
4+