रांची(RANCHI): झारखंड ऐसा राज्य है जहां छात्रों के भविष्य पर हमेशा एक तलवार लटकी रहती है.पहले एग्जाम का सालों-साल इंतजार करते है.जब इम्तहान की तारीख का एलान हो जाये, तो फिर परीक्षा कदाचार मुक्त हो जाये शायद ही कभी ऐसा हो पाता है.हाल की बात करें तो JSSC CGL से लेकर JPSC परीक्षा में पेपर लीक का आरोप छात्रों ने लगाया है. अब JPSC की परीक्षा झारखंड के विभिन्न जिलों में आयोजित की गई है.प्रथम पाली में ही छात्रों का हंगामा देखने को मिला. चतरा से शुरू हुआ पेपर लीक का मामला जामताड़ा पहुंचा और अब राँची में भी छात्रों का हंगामा देखने को मिला है.जामताड़ा में तो खुलेआम चोरी का वीडियो भी वायरल है.
दरअसल चतरा,जामताड़ा और रांची में छात्रों को जैसे ही पेपर मिला उसके बाद हंगामा शुरू हो गया.छात्रों का आरोप है कि पेपर का सील पहले ही खुला हुआ था.आखिर परीक्षा पत्र का सील क्यों खोला गया इसका जवाब किसी के पास नहीं है.चतरा में तो इसका सवाल पूछने पर परीक्षा सेंटर में मौजूद शिक्षकों ने छात्रों के साथ दूर्यव्हार भी करने का आरोप लगाया है.चतरा में छात्रों में प्रिंसिपल पर आरोप लगाया कि छात्रों के द्वारा सवाल पूछे जाने पर जूता से मारने की बात कहने का आरोप लगाया है.
सील खुला पेपर मिलने का मामला सिर्फ चतरा का नहीं है.बल्कि ऐसा ही आरोप छात्रों ने जामताड़ा में भी लगाया है.जामताड़ा के मिहिजाम में पेपर लीक का आरोप छात्रों ने लगाया है.जेजेएय कॉलेज में जैसे ही पेपर अभ्यर्थियों को मिला उसके बाद हंगामा शुरू हो गया.यहाँ तो बात सील खुला तक नहीं मिला बल्कि एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया कि परीक्षा में खुलेआम चोरी हो रही है.
बात यही नहीं रुकी जामताड़ा और चतरा के बाद रांची से भी पेपर लीक का मामला सामने आगया.रांची के उर्सलाइन कॉन्वेंट गर्ल इंटर कॉलेज में भी छात्रों ने पेपर का सील खुला होने का आरोप लगाया है.हालाकि छात्रों ने परीक्षा दिया है. बता दे कि 24 जिलों में 834 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दो पाली में ली जा रही है
4+