देखिए कैसे छप्पर फाड़ कर अल्लाह ने बरसाई खुशियां, आखिर साहिबगंज की सकीना क्यों हो रही वायरल

साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के सदर अस्पताल में प्रकृति का एक चौकाने वाला कारनामा देखने को मिला है, इस घर में खुशियों की सौगात हुई है,लेकिन ऐसे की मानों इनके सर कढ़ाई में और उंगलियां घी में है. आस पास के लोग भी इस मंजर का लुफ़्त बधाई देने ॉके लिए मजमा लगा रहे है. इस खुशी से परिवारवालों के साथ साथ बाकी दोस्त और रिश्तेदारों को भी काफी खुशी हुई है. आप भी पढिए की आखिर क्या है वो खुशी जिसके लिए लोग बधाई देने के लिए तांता लगा रहे है.
क्या है पूरा मामला
आगे आपको बता दें कि एक महिला ने एक साथ चार बच्चे को जन्म दिया है. हालांकि इस दौरान एक नवजात ने मृत ही जन्म लिया है. प्रकृति के अजूबे कारनामे की सूचना मिलने पर बच्चे को देखने के लिए सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. महिला राजमहल के जामनगर के रहने वाले उस्मान शेख की पत्नी सकीना खातून(39 वर्ष) है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार महिला प्रसव के लिए मंगलवार की दोपहर 02ः44 बजे भर्ती किया गया, जबकि बुधवार को सीजर से प्रसव हुआ है. इसमें दो लड़का व दो लड़की का जन्म हुआ है. इसमें एक लड़का मृत जन्म लिया है.
मां और बच्चा दोनों सुरक्षित
फिलहाल दो लड़की व एक लड़का को एसएनसीयू वार्ड में डॉक्टर के देखभाल इलाज चल रहा है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार महिला को 20 वर्ष के बाद बच्चा हुआ है.वहीं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.सुमन ने बताया कि तीनों नवजात काफी कमजोर है. नवजात का वजन कम है. फिल्हाल इलाज चल रहा है.
4+