साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज पुलिस ने साईबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.जहां जिले के तेज तर्रार एसपी गौरव कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियोंको धर दबोचा है. जिसके बाद एसपी गौरव कुमार ने बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंग जामुदा के नेतृत्व में एस आइटी का गठन किया, और एसडीपीओ ने छापेमारी कर अलग-अलग लोकेशन से 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.साथ ही पुलिस ने सात मोबाइल,6 डेबिट कार्ड,एवं 21 00 रुपया नगद कैश भी जप्त किया है.
इस तरह लोगों को लूटते थे अपराधी
दरअसल साहिबगंज एसपी गौरव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि 6 साइबर अपराधी लगातार बरहरवा थाना क्षेत्र में आम नागरिकों से फर्जी बैंक कर्मी व सीएससी में कार्यरत आधार कर्मी बताकर आम लोगों से गैर कानूनी तरीके पैसों की ठगी कर र हे थे.जिसके बाद इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है.
एसडीपीओ ने पीसी कर दी मामले की जानकारी
मामले की जानकारी बरहरवा एसडीपीओ ने अपने पुलिस कार्यलय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया है.इस दौरान रांगा थाना प्रभारी अखिलेश यादव व बरहरवा थाना प्रभारी मौजूद रहे.पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+