बोकारो में लाठीचार्ज में हुई मौत पर बढ़ा बवाल, आक्रोशितों ने पांच बड़े वाहनों को किया आग के हवाले, BSL का मुख्य महाप्रबंधक गिरफ्तार

रांची (RANCHI): बोकारो में विस्थापितों पर किए गए लाठीचार्ज के कारण हुई एक की मौत पर बवाल बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर आजसू द्वारा शुक्रवार को बोकारो बंद बुलाया गया है. जिसका असर भी सुबह से शहर में देखने को मिल रहा है. स्टील प्लांट के सभी गेट को बंद कर दिया गया है.प्रमुख सड़कों को आक्रोशित टायर जलाकर बंद करवा रहे हैं. प्रमुख सड़कों पर जाम लगा दिया गया है. आक्रोशितों ने गाड़ियों में तोडफोड करते हुए पांच बड़े वाहनों और एक बाइक को आग के हवाले भी कर दिया है.
वहीं, बोकारो के प्रमुख चौक चौराहों पर सुबह से ही आजसू के कार्यकर्ता धरना देकर घटना का विरोध कर रहे हैं. बीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है. आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. यहां तक की पेट्रोल पंप भी बंद कर दिए गए हैं.
इधर, बोकारो स्टील के गेट के पास हुए विस्थापितों और सीआईएसएफ बलों के बीच झड़प मामले में बीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने मुख्य महाप्रबंधक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. इसके अलावा उन्होंने देर रात सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की. बैठक में पूरे घटनाक्रम की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. डीसी विजया जाधव ने गठित कमेटी को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
बता दें कि, बोकारो स्टील के मुख्य प्रशासनिक गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दे रहे विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों पर सीआईएसएफ और पुलिस ने 3 अप्रैल को लाठी चार्ज कर दिया था. इस लाठी चार्ज की घटना में एक 23 वर्षीय विस्थापित प्रेम महतो की मौके पर मौत हो गई. मौत के बाद स्थानीय आक्रोशित हो गए. वहीं, इस लाठी चार्ज में दर्जनों प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं. लाठीचार्ज के बाद से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है.
4+