देवघर की घटना ने बढ़ाई चिंता, धनबाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ेगी


धनबाद(DHANBAD): देवघर कोर्ट में बिहार के अपराधी की पुलिस अभिरक्षा में गोलीमार हत्या करने की घटना के बाद धनबाद कोर्ट कैंपस की भी सुरक्षा चाक-चौबंद करने की कवायद शुरू हो गई है. शनिवार को धनबाद बार एसोसिएशन के अधिकारी एवं धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने संयुक्त रुप से जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया. बता दें कि धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सहाय ने पिछले दिनों जिले में कोर्ट में अस्थाई पुलिस पोस्ट बनाने की मांग की थी. संभवत इसी के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को परिसर का निरीक्षण किया.
धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सहाय ने बताया कि पिछले सप्ताह देवघर न्यायालय में अपराधियों ने घुसकर एक आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके पहले दिल्ली के रोहिणी तीस हजारी कोर्ट परिसर में भी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद धनबाद में भी सुरक्षा की जरूरत महसूस की जा रही है. इन्हीं सब बातों को लेकर धनबाद एसएसपी का ध्यान आकृष्ट कराया गया था. जिसके बाद आज एसएसपी ने परिसर का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए.
रिपोर्ट : प्रकाश, धनबाद
4+