धनबाद(DHANBAD): बकरीद में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए धनबाद जिले को सात जोन में बांटा गया है. हर जोन के लिए एक एक प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारी को वरीय प्रभारी बनाया गया है. जिले में 60 से अधिक संवेदनशील स्थानों की सूची तैयार की गई है. इन जगहों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं .यहां पर स्थाई रूप से पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है .इसके अलावा गश्ती दल को भी सक्रिय किया गया है .थाना प्रभारी, सीओ ,BDO को भी गतिशील रहने का आदेश निर्गत किया गया है. कंट्रोल रूम भी तैयार है. यह कंट्रोल रूम गुरुवार सुबह 6 बजे से शुक्रवार सुबह तक काम करेगा. कंट्रोल रूम के प्रभारी एसडीएम को बनाया गया है. कंट्रोल रूम पर तीन पारियों में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम में क्विक रिस्पांस टीम की भी तैनाती की गई है. यहां महिला पुलिस बल ,अग्निशमन दस्ता एवं वज्र वाहन भी तैनात किए गए हैं. इधर बकरीद के एक दिन पूर्व बुधवार को धनबाद में लोगों ने जमकर खरीदारी की. पुराना बाजार से लेकर वासेपुर तक बकरीद की खरीदारी के लिए लोग उमड़ पड़े.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+