टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रांची स्थित ईडी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती (Police force deployed in large numbers outside ED office) कर दी गई है. बता दें कि पिछले कुछ समय से ईडी दफ्तर में बड़े-बड़े कारोबारियों को लगातार बुलाया जा रहा है. वहीं, आज यानी गुरुवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने समन भेजकर कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था. ऐसे में ईडी के पदाधिकारियों को शक है कि नेताओं से पूछताछ के दौरान उनके कार्यकर्ता और समर्थक विरोध कर सकते हैं. इसी को लेकर ईडी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. मांग के बाद आज ईडी कार्यालय में भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है.
ईडी के समक्ष आज पेश नहीं होंगे सीएम!
सीएम हेमंत सोरेन आज ईडी कार्यालय में पेश होंगे या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. बता दें कि ईडी ने झारखंड में अवैध खनन से जुड़े मामले में सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजा है और 3 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम आज ईडी के समक्ष हाजिर नहीं होंगे. जानकारी के अनुसार सीएम मामले को लेकर कोर्ट का रुख कर सकते हैं. ईडी ने दिन के 11.30 बजे सीएम को हाजिर होने का समन दिया था. दरअसल, मुख्यमंत्री सचिवालय ने सीएम के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि 3 नवंबर को सीएम छत्तीसगढ़ के रायपुर में आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होंगे.
4+