रांची(RANCHI): सावन का महिना अपने अंतिम पड़ाव पर है,अंतिम सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है.सभी लोग भोलेनाथ के भक्ति में झूम रहे है.इस उत्साह में किसी तरह का कोई खलल ना हो इसके लिए रांची पुलिस पूरी तरह से तैयार है.रांची शहर के सभी चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.संवेदनशील क्षेत्र कर्बला चौक,हिंडपीढ़ी और पहाड़ी मंदिर के पास रैप के जवानो को तैनात किया गया है. खुद रांची एसएसपी और सिटी एसपी शहर का भ्रमण कर जायजा ले रहे है.साथ ही उपद्रव करने वालो पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
सिटी एसपी ने बताया कि शहर की सुरक्षा पूरी तरह से कड़ी है,स्वर्ण रेखा नदी से लेकर पहाड़ी मंदिर तक जवानों को तैनात किया गया है. जैसे सावन की सभी सोमवारी में सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है.वैसे ही अंतिम सोमवारी में भी देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न जगहों पर स्टॉल लगाया जाता है वहां पर जल लेकर आरहे लोगों की सेवा में लोग मौजूद रहते है.रांची के लोग आपसी भाई चार के साथ सावन का पर्व मना रहे है.अब अंतिम सोमवारी को भी सुरक्षा कड़ी रहेगी.
4+