धनबाद(DHANBAD) | भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रविवार को टुंडी में थे. वह संकल्प यात्रा को संबोधित कर रहे थे. उनके खिलाफ लगातार मुकदमे हो रहे है. लेकिन वह सोरेन परिवार पर हमला जारी रखे हुए है. , उन्होंने कहा कि महाजनों के खिलाफ जमीन की लड़ाई लड़ते-लड़ते सोरेन परिवार आज सबसे बड़ा "महाजन" बन गया है. यह परिवार नाम बदलकर झारखंड में कई जगह पर जमीन खरीदी है. रविवार को वह टुंडी प्लस टू हाई स्कूल मैदान में संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. झारखंड सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज राज्य में हर जगह हत्याएं हो रही है. राज्य सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल है. सरकार के लोग खुद कोयला और बालू के लूट में शामिल है.
भ्रष्टाचार से मुक्ति पाना है तो भाजपा को लाना होगा
उन्होंने सवाल किया कि आज बालू बड़े-बड़े ट्रको से दूसरे राज्यों में जा रहा है, तो इसकी छूट किसने दी है. उन्होंने पुलिस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पुलिस ट्रैक्टर तो पकड़ लेती है लेकिन बड़े-बड़े वाहनों को जाने देती है. उन्होंने कहा कि जनता को यह याद दिलाने आए हैं कि भ्रष्टाचार से मुक्ति पाना है तो भाजपा की सरकार बनानी होगी. वैसे, भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बाबूलाल मरांडी सक्रिय भी हैं और आक्रामक भी है. सोरेन परिवार उनके निशाने पर है. वैसे आज बाबूलाल मरांडी धनबाद जिले के टुंडी में प्रवेश किये. धनबाद के 6 विधानसभा सीट में टुंडी और झरिया ही बाबूलाल मरांडी के लिए चुनौती है. क्योंकि निरसा , धनबाद, सिंदरी और बाघमारा तो भाजपा के पास ही है. लोकसभा का सीट भी भाजपा के पास है. देखना है कि धनबाद की टुंडी और झरिया सीट के लिए क्या रणनीति तैयार होती है.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट
4+