टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में हर साल 15 नवंबर को स्थापना दिवस दिवस औऱ बिरसा मुंडा जयंती मनाया जाता है. इसके मद्दे नजर अनुमंडल दण्डाधिकारी दीपक दूबे ने रांची के कई इलाकों में आज यानि 14 नवंबर की शाम 6 बजे से 15 नवंबर की रात 11 बजे तक धारा 144 लागू किया है. साथ ही इस दौरान कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए गए है.
अनुमंडल दण्डाधिकारी ने दिया आदेश
अनुमंडल दण्डाधिकारी दीपक दूबे ने अपने आदेश में कहा गया है कि राज्यस्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ द्वारा 15 नवंबर, 2023 को मोरहाबादी मैदान से रैली निकाली जाएगी. जो मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर नंग-धरंग प्रदर्शन करने की सूचना है. जिस कारण कई कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लागू किया गया है.
ध्यान रहे कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के लिए रांची आ रहे हैं. प्रधानमंत्री आज रात 8 बजे रांची पहुंचेंगे. जानकारी के अनुसार कई संगठन पीएम के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर सकते हैं. वहीं अगर कोई भी इसका उल्लंधन करता है तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस पर रहेगा प्रतिबंध
किसी प्रकार के धरना अथवा रैली या आमसभा का आयोजन करना, किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, जैसे-बंदूक, राईफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर निकालना या चलाना. इसके साथ ही हरवे-हथियार जैसे-लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर निकलना या चलना. वहीं बिना सक्षम प्राधिकार के पूर्वानुमति के किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
4+