दुमका (DUMKA): लोक आस्था का महापर्व छठ आने वाला है. छठ को लेकर दुमका में तैयारी शुरू हो चुकी है. अधिकांश छठ घाट की साफ सफाई छठ पूजा कमिटी द्वारा ही किया जा रहा है. छठ घाटों की तैयारी का जायजा लेने एसडीओ के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने शहर के बड़ा बांध छठ घाट सहित विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. बड़ा बांध छठ पूजा कमिटी को अधिकारियों ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया.
इस दौरान एसडीओ कौशल कुमार ने कहा कि तालाब में बिजली का कार्य ना करें. इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. अगर पूजा कमिटी द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसके पहले लिखित देना होगा. जिसके बाद ही वे ऐसा कर सकते है.
नहीं मिल रहा प्रशासनिक स्तर से सहयोग
कमिटी के सचिव राम मंडल का कहना है कि प्रत्येक वर्ष प्रशासनिक स्तर से सहयोग मिलता था. नगर परिषद से साफ सफाई के लिए मजदूर के साथ-साथ छठ घाट के रंग रोगन के लिए फंड मिलता था. लेकिन इस वर्ष कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. पूछने पर फंड नहीं होने का हवाला दिया जाता है. इस बाबत एसडीओ कौशल कुमार ने कहा कि इस वर्ष फंड नहीं रहने के कारण ये परेशानी हुई है.
रिर्पोट: पंचम झा
4+