रांची(RANCHI): झारखंड विधान सभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है.दूसरे दिन सरकार अपने विधायक कार्य को निष्पादित करवाएगी. इसके अलावा द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार यह लगभग ढाई हजार करोड़ का होगा.
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सदन करेंगे बजट पेश
उल्लेखनीय है कि एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 3 अनुपूरक बजट लाए जा सकते हैं. पहला अनुपूरक बजट मानसून सत्र में दूसरा शीतकालीन सत्र में और तीसरा बजट सत्र में आता है. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सदन में द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेंगे. दो सत्र के बीच सरकार के समक्ष आने वाले खर्च और नई योजनाओं के लिए राशि उपलब्ध कराई जाती है. केंद्र सरकार की योजनाओं में स्टेट शेयर के लिए पी राशि का इंतजाम करना होता है. कुछ स्थापना खर्च की भी राशि इसके माध्यम से जुटाई जाती है. किस लिए अनुपूरक बजट लाना पड़ता है.
कार्यवाही शुरू होने से पहले ही भाजपा का जोरदार हंगामा
झारखंड विधान सभा का शीतकालीन सत्र का आगाज ही हंगामे से हुआ है. कार्यवाही शुरू होने से पहले ही भाजपा के सदस्यों ने सदन के बाहर जोरदार हंगामा किया.साहिबगंज के बोरियो में रबिता पहाड़िया की हत्या मामले को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. सदन के अंदर भी जमकर हंगामा हुआ.शोक प्रकाश के दौरान दिवंगत की सूची में रबिता पहाड़िया का भी नाम शामिल करने का विपक्ष मांग कर रहा है.
साहिबगंज में हुई युवती की हत्या पर हंगामा
सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष इस मुद्दे को उठाया और सरकार से जवाब की मांग करेगा. इसके अलावा हाई कोर्ट के द्वारा रद्द की गई नियोजन नीति का भी मामला तूल पकड़ना बाकी है. साहिबगंज में हुई युवती की हत्या के संबंध में मुख्यमंत्री के बयान पर भी विपक्ष टिप्पणी कर सकता है. सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के प्रश्न का जवाब सरकार देगी. शून्य काल भी आएगा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है. कमोबेश कहें तो हंगामा है और हंगामा होगा,ऐसे संकेत विपक्ष की ओर से आ रहे हैं.
4+