धनबाद(DHANBAD): अभिभावकों की जेब पर एक नया बोझ आने वाला है. पब्लिक स्कूल 10% तक फीस बढ़ाने के मूड में है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार 7 से 10% तक मासिक फीस बढ़ोतरी की तैयारी चल रही है. कुछ स्कूलों में किताब बदलने की भी तैयारी है. ऐसे में अभिभावकों को नई किताबें खरीदनी होगी. वैसे अभी नए सत्र शुरू होने में तीन चार महीने की देरी है, बावजूद अभी से तैयारी शुरू हो गई है और अभिभावक यह सुनकर ही परेशान होने लगे हैं. बता दें कि झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण के आदेश अनुसार प्रत्येक 2 सत्र के बाद पब्लिक स्कूलों को 10 फ़ीसदी तक फीस बढ़ाने की अनुमति है. 10% से अधिक फीस बढ़ाने पर जिला स्तरीय फीस कमेटी से अनुमति लेनी होगी. इधर, डी नोबिली स्कूल के समूह के निदेशक ने कहा है कि स्कूल में पिछले दो-तीन साल से कोरोना महामारी के कारण फीस की बढ़ोतरी नहीं की गई है. नए सत्र में 7 फ़ीसदी मासिक फीस बढ़ोतरी पर विचार किया जा रहा है. जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा. छात्र हित में कुछ किताबें भी बदली जा सकती है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को जमीन पर उतारने के लिए राज्य सरकार के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है .राज्य से ही कॉमन सिलेबस जारी होना है. कुल मिलाकर देखा जाए तो महंगाई की मार बढ़ती जा रही है. खाद्य सामग्री महंगी है, स्वास्थ्य सेवा महंगी है ,ट्रेन सेवा महंगी है, विमान सेवा तो धनबाद से है ही नहीं, लोगों को कहीं जाने के लिए रांची या दुर्गापुर जाकर विमान पकड़ना पड़ता है. पेट्रोल, डीजल महंगे होने के कारण यातायात से लेकर सारी सुविधाएं महंगी है. ऐसे में अभिभावकों पर एक नया बोझ पड़ने जा रहा है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+