रांची(RANCHI): जब शादी शुदा ज़िंदगी में किसी तीसरी की इंट्री हो जाए तो वह घर बर्बाद हो जाता है. ऐसा ही एक मामला हजारीबाग से आया है, जहां एसडीओ साहब पर अपने ही हाथों अपना हंसता खेलता परिवार बर्बाद करने का आरोप लगा है. दरअसल हजारीबाग एसडीओ अशोक कुमार पर पत्नी को जला कर मारने का आरोप लगाया जा रहा है, यह आरोप और कोई नही बल्कि उनके ही अपने साले ने लगाया है.
जानिए क्या है मामला
दरअसल 26 दिसंबर को हजारीबाग एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनिता के जलने की खबर मिली. हालांकि आग कैसे लगी किसी को जानकारी नहीं है. 26 दिसंबर की सुबह आनन फानन में पहले बोकारो में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफ़र कर दिया गया. रांची के देव कमल अस्पताल में दो दिनों तक ज़िंदगी से जंग लड़ती रही अनिता आखिर ज़िंदगी की जंग हार गई और देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई.
मृतिका के भाई ने लगाया जीजा पर हत्या को आरोप
इस मामले में मृतिका के भाई ने अपने जीजा यानि एसडीओ पर हजारीबाग के लोहसिंघना थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. मृतका के भाई राजू कुमार ने बताया कि दामाद के भाई ने फोन कर बताया कि उनकी बहन जल गई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले कर जा रहे है. इसके बाद किसी तरह की कोई बात नहीं हुई और फोन को काट दिया. मृतिका के भाई ने बताया कि उसके जीजी का किसी पराई औरत के साथ लंबे समय से अवैध संबध चल रहा था, जिसे लेकर गांव में पंचायत भी बुलाई गई थी. उस दौरान जैसे तैसे मामले को शांत किया गया था. इस घटना को लेकर राजू ने कहा कि अशोक कुमार, उनके पिता,भाई और अन्य घर के लोगों ने मिल कर उनकी बहन को आग लगा कर मौत के घाट उतार दिया है. हमेशा उनकी बहन के साथ ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. लेकिन, आखिर में उनकी बहन को जला कर मार दिया.
परिजन एसडीओ की गिरफ़्तारी की कर रहे है मांग
बता दे कि देवकमल में अनिता की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स ले जाया गया है. महिला 65 प्रतिशत से अधिक जल गई थी, जिस वजह से उनकी मौत हुई है. अब पोस्टमार्टम के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. परिजन एसडीओ की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है. जिससे उन्हे इंसाफ मिल सके.
लंबे समय से चल रहा था घरेलू विवाद
बता दे कि एसडीओ अशोक कुमार और अनीता की शादी 2011 में हुई थी, दोनों खुशी-खुशी अपना जीवन गुजार रहें थे, दोनों की दो बेटिया भी है. वहीं एसडीओ अशोक कुमार के सालें का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद अशोक के जीवन में किसी दूसरी औरत की एंट्री ने उनका हंसता-खेलता जीवन बर्बाद कर दिया. हालांकि इस मामले पर कई बार पंचायत में भी बैठके बुलाई गई, जिसके बाद अशोक ने माफी भी मांगा था.
4+