देवघर (DEOGHAR) : देवघर में ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते होते बच गया. दरअसल सड़क पर तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो के सामने अचानक दो मवेशी सामने आ गयी. मवेशी को बचाने के क्रम में स्कोर्पियो चालक को अचानक गाड़ी का ब्रेक मारना पड़ा. तेज़ रफ़्तार में अचानक ब्रेक लगने से स्कोर्पियो गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गईं. जानकारी के अनुसार स्कोर्पियो में एक ही परिवार के 10 लोग सवार थे.घटना से स्कोर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. लेकिन अच्छी बात है कि इस भयानक दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ है.
बाबाधाम में मुंडन संस्कार के बाद वापस घर जा रहे थे सभी
जानकारी के अनुसार गिरिडीह जिला के बनियाडीह के रहने वाले अरुण मंडल अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मुंडन संस्कार में शामिल होने देवघर के बाबा मंदिर में आये थे. बाबा बैद्यनाथ का पूजा अर्चना करने और मुंडन संस्कार सम्पन्न होने के बाद सभी कोई स्कोर्पियो में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. स्कोर्पियो में महिला,पुरुष सहित बच्चों को मिलाकर 10 लोग सवार थे. इसी बीच देवघर से गिरीडीह जाने के दौरान अचानक गाड़ी के सामने अचानक मवेसी आ गए. जिसे देख ड्राइवर तुंत ब्रेक मार देता है वहीं अचानक ब्रेक लगने से गाड़ी असंतुलित हो कर गाड़ी पलट गई. लेकिन गनिमत रही कि गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद भी गाड़ी सवार किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+