गढ़वा(GADHWA): गढ़वा जिले के चिनियां वन क्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला है. जहां चिरका टोला मे एक दर्जन से अधिक हाथियों का झुण्ड अचानक आ पहुंचा, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जिसके बाद लोग जान बचाकर भगने लगे, तभी महुआ चुन रहे दशरथ सिंह नाम के एक व्यक्ति हाथी के सामने आ गया, जिनको आक्रोशित हाथी ने अपने पैरों कुचलकर मार दिया.
वन विभाग ने मृतक के परिजनों को दिया 10 हजार का मुआवजा
वहीं घटना की जानकारी जैसे ही वन विभाग और पुलिस को लगी तत्काल दोनों टीम घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश देखने को मिला. वहीं वन विभाग ने तत्काल सहायता के रूप मे दस हजार रूपए की आर्थिक मदद की जबकि मुआवजा के लिए आश्वासन दिया लेकिन हाथी भगाने पर चुप्पी साध गए.
पढ़ें ग्रामीणों ने क्या कहा
ग्रामीणों ने कहा कि पिछले चार माह से हाथी इस इलाके मे तबाही मचाये हुए है लेकिन इसको देखने वाला कोई नही है. ग्रामीणों का कहना है कि गस्सैल हाथी अब तक कई लोगों की जान ले चुका है. वहीं लोगों के खेतों में लगे फसल के साथ लोगों के कच्चे घरों को भी तोड़ रहा है, लेकिन लोग बेबस हो गए है, क्योंकि कोई सुनने वाला नहीं है.
4+