लोहरदगा (LOHARDAGA): झारखंड सरकार के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने रविवार को कुडू प्रखंड के चिरी गांव में सामूहिक किचन का उद्घाटन किया. इस किचन के माध्यम से स्कूली बच्चों को मिड डे मिल उपलब्ध कराया जाएगा. जानकारी के अनुसार लोहरदगा जिला के भंडरा,कुडू और सदर प्रखंड क्षेत्र के अलावे गुमला जिला के घाघरा प्रखंड में मिड डे मिल का भोजन स्कूलों तक पहुंचाया जाएगा. इस सामूहिक किचन में चालीस हजार बच्चों के लिए भोजन बनाने की क्षमता है. जो प्रतिदिन बनाया जा सकता है.

घंटे के अंदर बन कर तैयार होगा भोजन
सामूहिक किचन के संबंध में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष बीके झा ने बताया कि इस किचन में गुणवत्ता पूर्ण भोजन बनाने की व्यवस्था है. जो आधे घंटे के अंदर तैयार हो जाएगा. तैयार इन भोजन को बारह वाहन के माध्यम से स्कूली बच्चों तक पहुंचाया जाएगा. इस मौके पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा की यह बेहतर व्यवस्था है. इस योजना से मिड डे मिल में मिलने वाली शिकायतें अब दूर होगी और बच्चों तक गर्म भोजन पहुंचाने की व्यवस्था है. साथ ही मंत्री पद को लेकर संशय पर मंत्री ने कहा कि कुछ चीजें निर्धारित है, समय के साथ ही सबकुछ होगा. इसके लिए इन्हें कोई चिंता नहीं है. मंत्री पद के लिए होने वाले विवाद पर इन्होंने मीडिया कर्मियों के सवाल को सवाल खड़ा करके छोड़ने का कार्य किया.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+