धनबाद(DHANBAD): धनबाद में जिस तेजी से कोयला तस्करी हो रही थी, उससे भी अधिक तेज गति से छापेमारी चल रही है.जो पुलिस अधिकारी तस्करों को "आशीर्वाद" दे रहे थे ,वही अब "श्रापित "कर रहे है. सिर्फ कप्तान के बदल जाने के बाद सारा दृश्य बदल गया है. पुलिस टीम ने शनिवार की रात और रविवार को राजगंज, बाघमारा, भूली, झरिया, गोविंदपुर में छापेमारी कर 500 टन से अधिक कोयला जब्त किया. इसके अलावा गोविंदपुर के एक हार्डकोक भट्ठे में संदेह के आधार पर पुलिस ने 6000 टन कोयले के भंडारण को पकड़ा है.
रविवार को 350 टन कोयला जब्त
पुलिस और माइनिंग विभाग की टीम कोयले के कागजात की जांच पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार रविवार को राजगंज में अवैध रूप से चलाए जा रहे कोयला डिपो में छापेमारी कर कोयला जब्त किया गया. जब्त कोयला 350 टन बताया जाता है. कोयले के अवैध धंधे बाज यहां छुपा कर कोयला रखे थे. जब्त कोयले को कोलियरी में भेज दिया गया. भूली पुलिस एवं सीआईएसएफ ने भूली में छापेमारी कर 50 टन के लगभग कोयला जब्त किया. जब्त कोयले को बीसीसीएल के हवाले कर दिया गया.
बरामद कोयले के कागजात की जांच चल रही है
इधर, झरिया पुलिस ने 60 टन कोयला जब्त किया. कोयला जब्त करने के लिए पुलिस टीम पूरी तैयारी के साथ पहुंची थी. बाघमारा पुलिस ने दो थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 30 टन से अधिक कोयला जब्त किया. इधर गोविंदपुर के अंबोना रोड स्थित निशा फूड हार्ड कोक भट्ठा में शनिवार को छापेमारी कर पुलिस ने करीब 6000 टन कोयला बरामद किया. यह हार्ड कोक भट्ठा विवेक अग्रवाल एवं सोनू सिंह का बताया जा रहा है. छापेमारी के बाद पुलिस ने खनन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर कोयले की मापी कराई. बरामद कोयले के कागजात की जांच चल रही है .
कोयला तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी
हाल के बरसों में धनबाद कोयला तस्करी के लिए कुख्यात हो गया था. कोयला तस्कर भी काबू में नहीं आ रहे थे. लेकिन नए एसएसपी के यहां पदभार ग्रहण करने के बाद ही सारा परिदृश्य बदल गया. कोयला तस्करी के खिलाफ छापेमारी ताबड़तोड़ की जा रही है. 2 दिन पहले एस एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में अपनी मंशा जाहिर कर दी थी. बता दिया था कि थाना प्रभारी खुद छापेमारी कर 24 घंटे के अंदर अवैध धंधे को बंद करा दें अन्यथा वह कार्रवाई के लिए तैयार रहे. इसका असर हुआ है और थाना स्तर पर भी ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+