देवघर(DEOGHAR): झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजना में से एक सर्वजन पेंशन योजना का आज से राज्यव्यापी शुरुआत की गई है. रांची से मुख्यमंत्री चंपई सोरेन द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई. इसी कड़ी में देवघर में भी इसकी शुरुआत की गई. स्थानीय शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन जिला उपायुक्त विशाल सागर,डीडीसी,जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष और जेएमएम जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया.इस योजना के तहत 50 से 60 वर्ष के लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया.इससे पहले पेंशन योजना में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को ही इसका लाभ मिलता था. लेकिन झारखंड सरकार ने उम्र सीमा को 50 वर्ष कर दिया. इस योजना के तहत वैसी महिला जो 50 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा रहा है.
पुरुषों के लिए 52 वर्ष होने पर उन्हें भी इस योजना का मिलेगा लाभ
पेंशन योजना महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि झारखंड सरकार द्वारा पुरुषों के लिए भी शुरू की है. सर्वजन पेंशन योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के पुरुष 52 वर्ष पूर्ण करते ही उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. जिला उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि जिला में शुरू हुई इस सर्वजन पेंशन योजना के तहत 19000 लाभुक को चयनित कर उन्हें प्रथम किस्त का भुगतान किया गया. शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में न सिर्फ सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों के बीच प्रथम किस्त का भुगतान किया गया बल्कि समाज कल्याण और बाल विकास के लाभकारी योजनाओं का भी लाभ लाभुकों को दिया गया. इस दौरान नियुक्ति पत्र भी बांटे गए,वही करोड़ों रुपए की राशि 1108 स्वयं सहायता समूह के बीच वितरण की गई. इस मौके पर देवघर के वरीय अधिकारियों सहित कई गण्यमान्य और लाभुक मौजूद रहे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+