सरायकेला(SARAIKELA): झारखंड में आए दिन अवैध शराब की भट्टियों पर पुलिस अपना डंडा चलाती है, और उन्हें नष्ट कर देती है, लेकिन उन भट्ठियों का क्या जो लाइसेंस की आड़ में खुलेआम चलाये जा रहे है. और लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसा हम सिर्फ हवा में नहीं कर रहे हैं, बल्कि इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है, जो शराब के सरकारी लाइसेंसी दुकानों और प्रशासन दोनों की पोल खोलता है. ये वीडियो जमशेदपुर के सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र की है, जहां एक शराब दुकान गोदाम में धड़ल्ले से सील बंद बोतलों को खोलकर उसमें मिलावट की जा रही है, इतना ही नहीं उसके प्रिन्ट के साथ भी गोलमाल किया जा रहा है.
आदित्यपुर में शराब खरीदने से पहले हो जाये सतर्क
अब इस वायरल वीडियो की पीछे की सच्चाई क्या है, इसकी पुष्टि द न्यूज़ पोस्ट नहीं करता है, लेकिन जिस तरीके से इस वीडियो के अंदर शराब में मिलावट की जा रही है, और लोगों की जान से खिलवाड़ की जा रही है, उसको देख कर ऐसा लगता है जैसे इन मिलावटखोरों के सिर पर बड़ें सरकारी साहबों का हाथ जरुर है. यदि इसमें जरा सी भी सच्चाई है, तो फिर अधिकारी कहां सोए हुए है.
धड़ल्ले से हो रही है मिलावट
शहर में यदि कोई चोर एक बल्ब की चोरी कर लेता है, तो पुलिस उसको बड़ी तत्परता से पकड़ती है, लेकिन लोगों की जान से खिलवाड़ करनेवाले इन नकाबपोशों की इन करतूतों पर पुलिस क्यों मौन हो जाती है. वहीं यदि शराब के शौकीनों की बात करें तो उन्हें इस बात की खबर भी नहीं होती है, कि जो शराब वो पी रहे हैं वो लाइसेंसी दुकान पर तो बिक रही है लेकिन है भट्टी की शराब. वही मिली सूचना के अनुसार यह वीडियो आदित्यपुर क्षेत्र के श्रीडूंगरी का है.
4+