देवघर (DEOGARH) : NGT(national green tribunal) द्वारा 15 जून से 10 अक्टूबर तक बालू खनन पर पूर्णतः रोक लगा दी जाती है. इस दौरान बालू का अवैध खनन पर रोक प्रशासन की जिम्मेदारी होती है. लेकिन देवघर में बालू माफियाओं द्वारा लगातार अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है. गुप्त सूचना पर कुंडा थाना की पुलिस जब कोरियासा मोड़ पर बालू लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ा तो बालू माफियाओं द्वारा इसका विरोध किया गया. देखते ही देखते दर्जनों बालू माफिया मोटर साइकिल से कोरियासा मोड़ पहुँच गए.
पुलिस के हिरासत में 1 माफिया
माफियाओं ने पुलिस पर धावा बोलकर दोनो ट्रैक्टर को छुड़ाकर फरार हो जाया गया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा कब हल्का बल प्रयोग किया गया तो सभी माफिया भागने लगे. इसी बीच पुलिस ने 1 माफिया को हिरासत में ले लिया है. साथ ही 4 मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने ले आई है. मामला दर्ज कर बालू माफियाओं की धरपकड़ के लिए कुंडा थाना की पुलिस अपना अभियान चला रही है.
पुलिस द्वारा ठोस कदम नही उठाने का नतीजा
इससे पहले भी बालू माफियाओं द्वारा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ जोर जबरदस्ती करके थाना परिसर हो या जप्ती स्थल से ट्रैक्टर को छुड़ा लिया जाता रहा है. बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने का नतीजा है कि बालू माफियाओं के मनोबल हमेशा बढ़ा रहता है. अब देखना होगा कि पुलिस कैसे बालू माफियाओं पर नकेल कसती है.
4+