गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के धनवार थाना क्षेत्र के बिशनपुर में दर्दनाक सड़क हादसे मे 18 वर्षीय छात्र सुनील साव की मौत हो गई. वहीं उसके दो दोस्त गंभीर रुप से जख्मी हो गए. मृतक सुनील साव बिरनी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी गांव के रहने वाले चेतलाल साव का बेटा बताया जा रहा है और 10वीं कक्षा का छात्र था. घटना के बाद बिशनपुर गांव में अफरा-तफरी मच गई. मृतक के दोनों दोस्त विजय कुमार और अभिमन्यु कुमार को इलाके के ग्रामीणों ने किसी तरह इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. लेकिन दोनो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
एक ही बाइक पर सवार थे तीनों दोस्त
जानकारी के अनुसार, मृतक सुनील साव और उसके दोस्त एक ही बाईक पर सवार हो कर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर गुजर रहा था. उसी दौरान बाईक और ट्रैक्टर में टक्कर हुआ. जिसमें सुनील की मौत जहां मौके पर हो गई. वहीं उसके दोनों दोस्त गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों के साथ धनवार पुलिस भी बिशनपुर गांव पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई और शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रकिया में जुट गई.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+