देवघर(DEOGHAR): गर्मी के दिनों में शीतल पेय सभी की पसंद होती है. लेकिन कोल्ड ड्रिंक्स की बात ही कुछ अलग है. अगर कोल्ड ड्रिंक्स के दुकान पर दारू मिलने लगे तो इसके शौकीन की चांदी ही चांदी हो जाती है. कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान में अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ देवघर पुलिस ने किया है. जिला के मोहनपुर थाना पुलिस ने छापेमारी कर भारी संख्या में देशी, विदेशी शराब को जब्त किया है.
इस ब्रांड की शराब हुई जब्त
देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित चौपामोड़ ऐसा जगह है जहाँ गोड्डा और दुमका सहित बिहार के लोगों का केंद्र है. इसी स्थान पर एक कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान है जिसका संचालक कुंदन कुमार है. ये शख्स कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान के आड़ में नशा का कारोबार करने में भी माहिर हैं. इस दुकान में देशी और विदेशी शराब खुले आम बिकती है. पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली तो मोहनपुर थाना द्वारा यहाँ छापेमारी की गई. इस दौरान दुकान संचालक भागने में कामयाब हो गया लेकिन पुलिस को इस दुकान से इस वैरायटी की इतनी बोतल हाथ लगी है. पुलिस ने निम्नानुसार बोतल इस कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान से बरामद किया है.
जब्त समानों की विवरणीः-
Royal Challenger -01 पीस
Royal Stag -03 पीस
Tulsi -09 पीस
Blender's Pride - 02 पीस
Sterling Reserve - 20 पीस
Imperial Blue - 26 पीस Kingfisher Beer - 02 पीस Godfather Beer- 5 पीस
Leme Lemon -01 पीस
Black Bacardi -01 पीस
Old Monk-01 पीस
Dark Thunder-01 पीस
Iconiq White - 03 पीस
यानी की हर स्वाद के लिए हर ब्रांड यहां मिलता है जो जैसा ब्रांड पसंद करते है उसे वैसा ही दिया जाता है. ऐसे में इस दुकान से अवैध शराब का कारोबार जोरो से फल फूल रहा है. आशंका जताई जा रही है कि स्थानीय दुकान के मिलीभगत से यह कारोबार बढ़ रहा है. गौरतलब है कि इस दुकान के बहुत करीब jap 5 का केम्प भी है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+