देवघर(DEOGHAR): गोड्डा लोकसभा सीट से गठबंधन उम्मीदवार के रूप में महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह का नाम घोषित होने के बाद वह देवघर के बाबा मंदिर में हाजरी लगाने आई. एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही गठबंधन के कार्यकर्ता और नेताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. एयरपोर्ट से सीधा दीपिका बाबा मंदिर पहुँच उनका आशीर्वाद लिया. बाबा से देश वासियों की सुख शांति और समृद्धि की कामना की.
15 साल के झूठ फरेब तानाशाही को खत्म करने का मौका मिला है-दीपिका
बाबा मंदिर पहुँची गोड्डा लोकसभा से गठबंधन की उम्मीदवार दीपिका पांडेय सिंह ने लगातार 15 साल से सांसद बने निशिकांत दुबे का बिना नाम लिए कहा कि इनके 15 साल के झूठ फरेब तानाशाही को खत्म करने का मौका कॉंग्रेस आलाकमान ने जिम्मेदारी सौंपी है. बाबा के आशीर्वाद से यहाँ की जनता मुझे 5 साल देने जा रही है. इस 5 साल में जो विकास की गंगा बहेगी वो पिछले 15 साल में लोगो ने देखा नहीं है. दीपिका ने कहा कि 15 साल के इनके कार्यकाल में इन्होंने सभी समाज के लोगों को प्रताड़ित किया है. एजेंसीयों, पुलिस के द्वारा सभी सभ्य लोगो को परेशान किया है. यह ऐसा मौका है जब वर्तमान सांसद को उनके घर इस बार चुनाव में भेज देना है.
एकजुट है गठबंधन,सभी के सहयोग से रिकॉर्ड तोड़ जीत होगी दर्ज
दीपिका की टिकट मिलने की घोषणा के बाद कई नेताओं के समर्थक में नाराजगी देखी जा रही है. केंद्रीय नेतृत्व से एक बार फिर से निर्णय लेने की मांग कर रहे है. जगह जगह विरोध किया जा रहा है. इस सभी सवालों पर दीपिका ने कहा कि गठबंधन में सभी एकजुट है. सभी शिर्ष नेताओं से मिलकर और सभी के सहयोग से गोड्डा लोकसभा सीट इस बार गठबंधन की झोली में रिकॉर्ड मत से जीत होगी.
गोड्डा लोकसभा से पहली बार कोई महिला राष्ट्रीय पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेगी. 2009 से 2024 तक भाजपा कक झोली में यह सीट है. समीकरण के अनुसार गठबंधन का पलड़ा भारी दिख रहा है. लेकिन क्या इस शह मात के खेल में निशिकांत दुबे जैसे चाणक्य को क्या दीपिका पटकनी दे पायेगी. जनता किसके साथ रहती है यह 4 जून को पता चल जाएगा. लेकिन संभावना है कि गोड्डा में चुनावी लड़ाई बहुत जबरदस्त होने वाली है. क्योंकि निशिकांत अगर चाणक्य है तो दीपिका भी बहुत जुझारू महिला है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+