साहिबगंज के बहुचर्चित दाहू यादव, उसके भाई सुनील यादव का घर की हुई कुर्की ,जानिए पूरा डिटेल्स


धनबाद(DHANBAD) | झारखंड के साहिबगंज में 1000 करोड़ के खनन घोटाले के मामले में पुलिस रविवार को चर्चित दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू की है. सुनील यादव जिला परिषद के अभी उपाध्यक्ष है. कुर्की की कार्रवाई में भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. यह कार्रवाई रविवार के दिन लगभग 11 बजे के आसपास शुरू हुई है. रांची स्थित ईडी स्पेशल कोर्ट के आदेश पर जिला पुलिस ने शोभनपुर भट्ठा स्थित दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई प्रारंभ की.
घर में मौजूद बूढ़ी महिला को पहले दी गई जानकारी
पुलिस दल पहुंचने के बाद घर में मौजूद महिला को कोर्ट के आदेश से अवगत कराया गया. उस समय घर पर एक बूढ़ी महिला मौजूद थी. पुलिस टीम ने 3 मंजिला मकान के कमरे में रखे पलंग, फर्नीचर समेत अन्य सामानों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की है. सूचना मिली है कि घर से एक तलवार भी मिला है. कुर्की की कार्रवाई आगे कई घंटों तक चलने की उम्मीद है. पुलिस जब कार्रवाई करने पहुंची तो अगल-बगल के इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ था. खनन घोटाले को लेकर साहिबगंज चर्चे में रहा है. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. ईडी के अधिकारियों ने साहिबगंज में पदस्थापित ऑफिसरो से कई दौर की पूछताछ भी की है. दाहू यादव और उसका भाई अभी फरार चल रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+