दुमका में मोटिया मजदूर कामगार की बैठक हुई सम्पन्न, चरणबद्ध आंदोलन करने के दिशा पर बनाया गया निर्णय


दुमका (DUMKA): दुमका के पुराना समाहरणालय परिसर में संथाल परगना मोटिया मजदूर कामगार यूनियन की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष मोहन बाउरी ने की. जिसमें यूनियन के संरक्षक मुखिया रविंद्र कुमार बास्की, महासचिव विजय कुमार दास, सचिव संजय यादव मुख्य रूप से शामिल हुए.
चरणबद्ध किया जाएगा आंदोलन
बैठक के दौरान चर्चा हुई कि झारखंड सरकार श्रम नियोजन विभाग के अधिसूचना संख्या 1440, के तहत 22 मार्च 2022 को जिस प्रकार निर्धारित दर के अनुसार. मोटिया मजदूरो को मजदूरी देने का निर्णय लिया गया था. लेकिन अब तक मजदूरों को मजदूरी दर नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण मजदूरी दिलाने हेतु यूनियन की ओर से अब चरणबद्ध आंदोलन करने का रणनीति बनाया गया है. जिसके तहत अब 12 मई को अपनी मांगों के समर्थन में युनियन की ओर से नुक्कड़ सभा किया जाएगा जिसके बाद जिला प्रसासन को मांग पत्र सौंपा जाएगा.
16 मई को उपायुक्त को सौपा जाएगा मांग पत्र
मांगों के समर्थन में 16 मई 2023 को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष यूनियन के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया जाएगा एवं उपायुक्त के नाम मांग पत्र सौंपा जाएगा. जिसके बाद 18 मई को सभी मोटिया मजदूर अपना कार्य बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे एवं उपायुक्त दुमका के समक्ष धरना पर बैठेंगे.
बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के संरक्षक मुखिया रविंद्र कुमार बास्की ने कहा कि मोटिया मजदूरों के साथ शोषण हो रहा है. शोषण के खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर चरणबद्ध आंदोलन करना है, साथ ही वहां मौजूद यूनियन के महासचिव विजय कुमार दास ने कहा कि यूनियन के माध्यम से अपनी लड़ाई लड़ना है और अपना अधिकार लेना है. बता दें कि इस बैठक में काफी संख्या में मोटिया मजदूर उपस्थित थे.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+