चाईबासा(CHAIBASA):पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के करिका गांव में 17 जनवरी को गोलीबारी की घटना का अंजाम दिया था. उक्त अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन फरार चल रहा था, जिसे सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस सबंध में सोमवार को पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बंदगांव थाना कांड सं0- 02/23 का प्राथमिकी अभियुक्त निरल पुर्ती उर्फ निरल टोपनो अपने गांव गंडिगदा अपने घर आया हुआ है.
छापेमारी में अभियुक्त गिरफ्तार
सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए ग्राम गंडिगदा में अभियुक्त के घर छापामारी की गयी तो एक व्यक्ति को घर पर पाया गया. नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम निरल पुर्ती उर्फ निरल टोपनो बताया. पूछताछ में इन्होने बताया कि 17 जनवरी को करिका गांव में हुई गोली-बारी की घटना में संलिप्त था और ये पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य है. इसकी निशानदेही पर 160 चक्र जिंदा गोली बरामद किया गया है. इस संदर्भ में सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है. ये पूर्व में भी विष्फोटक पदार्थ रखने के अपराध में जेल जा चुका है और ये पीएलएफआई के एरिया कमांडर सनिचार सुरीन, संतोष कंडुलना के दस्ता का सक्रिय सदस्य रहा है और वर्तमान में जोनल कमांडर रोड़े उर्फ सुखराम गुड़िया के दस्ता का सक्रिय सदस्य है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा
4+