साहिबगंज: राजमहल विधायक ने 11.11 करोड़ की लागत से 5 सड़कों का किया शुभारंभ,पढ़ें कैसे लोगों को मिलेगी सुविधा


साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक मो0 ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा जी ने मंगलवार को 11 करोड़ 11 लाख की लागत से बनने वाले पांच सड़क का कार्य शुभारंभ कराएं.जिसमे चार सड़क राजमहल प्रखंड एवं एक सड़क साहिबगंज प्रखंड क्षेत्र में किया गया है.विधायक ने कहा कि सभी ग्रामीण सड़क ग्रामीणों के लिए लाइफलाइन है इसलिए इन सड़कों का बेहतर होना काफी जरूरी है.
विधायक ने की झारखंड सरकार की तारीफ
झारखंड सरकार लगातार ग्रामीण सड़कों को सुदृढ़ीकरण कर बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है.उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी वैसी लाइफ लाइन सड़क इसके निर्माण की आवश्यकता है बारी-बारी से सभी का निर्माण होगा.सड़कों को चिन्हित कर विभाग को डीपीआर तैयार करने के लिए अनुशंसा भी किया गया है जिस पर संबंधित विभाग कार्य कर रही है.
पढ़ें कैसे लोगों को मिलेगी सुविधा
विधायक ने राजमहल प्रखंड के कालीबाड़ी चौक से कछुआ कोल तक,नया बाजार मोड से पूर्वी नारायणपुर पंचायत भवन तक,नया बाजार जामनगर रोड से कॉलोनी नंबर 3 भाया कॉलोनी नंबर एक खोचपाडा तक,बाबूपुर से हाथीगढ़ मोड भाया प्राइमरी हेल्थ सेंटर तक एवं साहिबगंज प्रखंड के संविदा नल से जमनी फाटक भाया पलटन गंज तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य को शुभारंभ कराया.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+